उत्तराखंड

*दून अस्पताल की व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी नाखुश, तीसरी लहर के मद्देनजर बेड बढ़ाने व अन्य सुविधाओं के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश*

देहरादून । दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर की जा रही व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार नाखुश दिखाई दिए। उन्होंने बेड बढ़ाने और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैैं। वहीं, अब तक की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सालय में कम से कम 150 बेड की व्यवस्था तत्काल की जानी चाहिए। जिसके लिए चिकित्सा प्रबंधन एक्टिव मोड पर काम करे। दवाओं एवं उपकरणों को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश भी उन्होंने दिए।

जिलाधिकारी ने मंगलवार देर रात दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कोरोना की तीसरी लहर को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही निक्कू एवं पिक्कू वार्ड का भी जायजा लिया। 24 घंटे आपातकालीन सेवा के लिए चिकित्सकों एवं ईएमओ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंट्रल पैथोलाजी लैब, ब्लड बैंक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, एचडीयू के साथ ही कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए गए वार्डों का भी जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नितिका खंडेलवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज उप्रेती, दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आशुतोष सयाना, दून चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत, डा. राधिका आदि उपस्थित थे।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *