प्रदीप सांगवान के खेल से सांगवान अकादमी की आल इंडिया साहिबजादा अजित सिंह क्रिकेट में शानदार जीत
मैन ऑफ द मैच दिल्ली रणजी ट्रॉफी प्लेयर प्रदीप सांगवान की घातक गेंदबाजी 5 विकट 22 रन देकर स्पर्श 3/32 विकास सोलंकी 48 आशु तोमर 42 के शानदार खेल की बदौलत सांगवान क्रिकेट अकादनी ने गुरु गोविंद सिंह ग्राउंड में खेले जा रहे 25 वे आल इंडिया साहिबजादा अजित सिंह प्राइज मानी क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी को 19 रानो से हराकर शानदार जीत अर्जित की पराजित टीम की ओर से वैभव वैसला 76 काव्य गुप्ता 56 रानो का शानदार खेल रहा ओर प्रतीक सेहरावत 4/32 ने भी शानदार गेंदबाजी करी पर अपनी टीम को जीत न दिला सके आज मैं ऑफ द मैच का अवार्ड प्रदीप सांगवान को अंपायर रवि रावत जी ने दिया
सांगवान अकादनी 197 आल आउट 36 ओवर विकास सोलंकी 48 आशु तोमर 42 प्रतीक सेहरावत 4/32
प्लेयर्स अकादमी 178 आल आउट वैभव वैसला 76 काव्य गुप्ता 56 प्रदीप सांगवान की घातक गेंदबाजी 5 विकट 22 रन देकर स्पर्श 3/32