वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर नेगी को उत्तराखंड युटुबर,ब्लॉगर, इन्फुलुंसर, सोशल मीडिया एवं एक्टिविस, संघ का बनाया अध्यक्ष
देहरादून कहते हैं मेहनत किसी की मोहताज नहीं होती है यदि आप अपना काम लग्न से करो तो आपकी मेहनत जरुर एक दिन रंग लाती है
दरअसल में उत्तराखंड मीडिया जगत में पिछले कहीं सालों से अपनी पहचान बनाने वाले पुष्कर नेगी को उत्तराखंड युटुबर,ब्लॉगर, इन्फुलुंसर, सोशल मीडिया एवं एक्टिविस, संघ का अध्यक्ष बनाया गया है
गौरतलब है कि पुष्कर सिंह नेगी एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ-साथ समाज सेवा के कामों में भी लगे रहते हैं साथ ही ज्यादातर समय उसका निजी उन लोगों के साथ बिताते हैं जिन लोगों को खासी परेशानियां होती हैं या फिर व्यक्तिगत परेशानी होती है पुष्कर सिंह नेगी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति है