उत्तराखंड

बंगरझल्ला वार्ड से वार्ड मेम्बर मनोरमा नौगाई नही हुई कार्यक्रम में शामिल

पौड़ी के बीरोख़ाल में शीतकालीन भ्रमण का आयोजन,।  रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद।

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोख़ाल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़को ट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसील दार थैलीसैन राजेन्द्र ममगाईं रहे। वहीं अन्य विभागों से आये हुए अधिकारी कुलदीप राणा ग्राम विकास अधिकारी, शिव सिंह मनरेगा ग्राम विकास मंत्री, दुर्गेश ढौंडियाल राजस्व पटवारी सावली प्रथम ग्राम प्रधान गढ़कोट सहित 6 वार्डों के वार्ड मेंबर रहे मौजूद। लेकिन बंगरझल्ला वार्ड से वार्ड मेम्बर मनोरमा नौगाई नहीं हुईं इस कार्यक्रम में शामिल।जब पत्रकारों ने मनोरमा नौगाई से कार्यक्रम में ना पहुंचने के सम्बन्ध में पूछा तो वार्ड मेम्बर मनोरमा नौगाई ने ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप राणा के कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए मनमाने तरीके से विकास कार्य करने से नाराज़गी जताई। व कहा कि बंगरझल्ला गांव का मुख्य रास्ता शुरू से ही ग्राम विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी के संज्ञान में है। जिस पर कई बार पालतू पशुओं के साथ हादसा होते होते टला है। लेकिन कोई सुध तक नहीं लेना वाला।जब वार्ड के लोग ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप राणा से रास्ते की शिकायत करने जाते है। तो आे ये कह कर टाल देते हैं। कि जैसे ही बित्त का पैसा आयेगा सबसे पहले बंगरझल्ला गांव का धस्त पड़ा मुख्य रास्ता बनेगा लेकिन ऎसा नहीं हुआ बित का पैसा आया पर और वार्डो में लग गया बंगरझल्ला गांव का रास्ता फिर चड़ा स्वार्थ के भेंट। वहीं मनोरमा नौगाई ने कहा कि समय रहते हुए बंगरझल्ला गांव का रास्ता नहीं बना और ध्वस्त रास्ते से परेशान होकर यदि  अगला कदम उठता है।तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम विकास मंत्री व विकास खण्ड अधिकारी बीरोंखाल की होंगी।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *