डिप्लोमा फार्मासिस्टों अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर मिलें सीएमओ से फार्मासिस्ट गुस्से में
डिप्लोमा फार्मासिस्टों अपनी लंबित पड़ी मांगों को लेकर मिलें सीएमओ से फार्मासिस्ट गुस्से में
जनपद की लंबित मांगों के सम्बंध में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा देहरादून के जिलाध्यक्ष श्री सी0एम0 राणा, जिला मंत्री श्रीमती उर्मिला द्विवेदी, जनपद कोषाध्यक्ष श्री रामराज बंगारी जी ने आज दिनांक-18 मई 2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून से वार्ता की । कालसी ब्लॉक छोड़ कर अन्य किसी भी ब्लॉक में फार्मेसी अधिकारियों का पूर्व कोई वर्षो का चारधाम यात्रा का TA/DA का भुगतान नही हुआ है जिससे जनपद के फार्मेसी अधिकारियों में भारी रोष है। महानिदेशालय द्वारा वर्ष 2022 और 2023 में स्थानान्तरण नीति के आधार पर अन्य जनपदों के दुर्गम क्षेत्रो से सुगम में स्थानांतरण किया गया था। लेकिन जनपद के सुगम में पद रिक्त न होने के कारण कुछ फार्मेसी अधिकारियों की कई महीनों से वेतन नही निकल रही है । कुछ की वेतन मुख्य फार्मेसी अधिकारियों के रिक्त पद के सापेक्ष में निकल रही है। दुर्गम क्षेत्र से सुगम
में स्थानान्तरण होकर आये फार्मेसी अधिकारियों के समायोजन और चारधाम यात्रा ड्यूटी केTA/DA का भुगतान कराने के सम्बन्ध में जनपद संगठन कई बार मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र दे चुका है । लेकिन अभी तक निराकरण नही हुआ है। संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सी0 एम0 राणा ने कहा है कि उपरोक्त मांगों पर अभिलंब निराकरण नही हुआ तो जनपद संगठन आंदोलन करने को विचार कर सकता है ।
(सी0 एम0 राणा)
जिलाध्यक्ष
DPA देहरादून