उत्तराखंड

उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का अनिश्चितकालीन धरने का छठवां दिन आज विधानसभा से लेकर परीक्षाओं में धांधली व दरोगा भर्ती घोटाले को लेकर दे रहे हैं धरना

उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का अनिश्चितकालीन धरने का छठवां दिन आज विधानसभा से लेकर परीक्षाओं में धांधली व दरोगा भर्ती घोटाले को लेकर दे रहे हैं धरना

 

उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न भर्तियो में घोटाले को लेकर अनिश्चित कालीन धरने छठवे दिन देहरादून अधिवक्ता समूह ने उक्रांद के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बी डी रतूड़ी के नेतृत्व में उक्रांद के इस आंदोलन को समर्थन दिया, दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने धरने में उक्रांद प्रवासी प्रकोष्ठ दिल्ली से निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डी डी जोशी, कैलाश थप्लियाल, एवम् सभी का स्वागत किया, आज धरने के छठवे दिन उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार जिस प्रकार से इस संपूर्ण प्रकरण को ले रही है इससे यह स्पष्ट हो गया है कि इन्होंने जनता को मात्र वोट के लिए उपयोग की वस्तु समझ लिया है, वी डी ओ, वी पी डी ओ, परीक्षाओं में जो धांधली हुई उसमे अब तक पकड़े गए सारे आरोपी हर पेशे से है, राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि सहकारिता, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, विधानसभा में बैक डोर से हुए भर्ती घोटाले, एवम् 2015 में दरोगा भर्ती घोटाला यह साबित करता है कि इन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए राज्य को 75 हजार करोड़ का कर्ज का भार दे दिया है, यह भी देखा गया है कि मुद्दे को भटकाने के किये बीजेपी ने हरीश रावत के समय में हुए भर्ती घोटाले का पिटारा खोल दिया, जवाब में दोनों पार्टियों द्वारा पूर्व में विधानसभा के भीतर किस प्रकार से अपनो को नियुक्ति दी यह बंदरबांट सामने आ गयी ।

केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उक्रांद दोनों दलों के झूठे विकास के माडल को जनता के सम्मुख लेकर जायेगा, उत्तराखण्ड को घोटालो का प्रदेश कहे तो यह अति संयुक्ति नहीं होगी, युवा उक्रांद की इस मुहीम को पहाड़ के अंतिम गांव तक पहुचाया जायेगा, ताकि राज्य के युवा भी इनकी करतूत को समझे, दल के वरिष्ठ नेता एडवोकेट विजय बौडाई ने कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल राज्य के निर्माण से अभी तक निस्वार्थ रूप से जन हित के मुड्डों पर कार्य करती है , सरकार भलि भाँति जानती है कि यदि सी बी आई जाँच होगी तो पूर्ववर्ती घोटालो के सभी रिकार्ड टूट जायेगा, युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कल रविवार को भ्रष्टाचारी सरकार का पुतला दहन किया जायेगा, उन्होंने कहा कि अरविंद पांडे द्वारा बिहार के लोगो को सरकारी विभाग में लगाया गया है, उन सभी को तत्काल पद से हटा कर अरविंद पांडे के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाए,

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता एवम् उक्रांद के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डी डी जोशी ने कहा कि गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए पहाड़ियों के रोजगार पर डाका डालने वालो के खिलाफ युवाओं को आगे आकर अपने अधिकारों के लिए जागना होगा, आज कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, बी डी रतूड़ी, विजय बौडाई, किसन मेहता, राज नितिन रावत, संजीव भट्ट, अनिता असवाल, बहादुर सिंह रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, कैलाश थप्लियाल, दीपक भकुनि, दिनेश रिखाड़ी, खिमानंद सती, एडवोकेट मनोज मिश्रा ,रतन सिंह राणा, एच् सी डोभाल, एस एन विष्ट,पी एस मेहता, प्रमिला रावत,दीपक रावत, किरन रावत कश्यप, शैफाली , आदि उपस्थित रहे, ।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *