उत्तराखंड

राजराजेश्वरी जिठांई देवी की डोली यात्रा का भव्य आयोजन आज से चमोली जिले के कपीरी चौथगी परिवार कनखुल तल्ला में भव्य आयोजन शुरू आज से 6 माह भ्रमण पर रहेंगी मां राजराजेश्वरी जिठांई देवी पांच गांव की इष्ट देवी है मां राजराजेश्वरी जिठांई देवी

  1. राजराजेश्वरी जिठांई देवी की डोली यात्रा का भव्य आयोजन आज से चमोली जिले के कपीरी चौथगी परिवार कनखुल तल्ला में भव्य आयोजन शुरू आज से 6 माह भ्रमण पर रहेंगी मां राजराजेश्वरी जिठांई देवी पांच गांव की इष्ट देवी है मां राजराजेश्वरी जिठांई देवी

उत्तराखंड को देवों की भूमि इसलिए कहा जाता है क्योंकि की उत्तराखंड के कंण कंण में देव निवास करते हैं वहीं चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के ग्राम कनखुल तल्ला मैं स्थित पौराणिक सिद्ध पीठ मां राजराजेश्वरी जिठांई देवी की आज से यात्रा शुरू हो गई है वहीं मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि राजराजेश्वरी जिठांई देवी पांच गांव में जाती है जो कि पहले कनखुल मल्ला कनखुल तल्ला ग्वाड़ डोंठला और बिडोली जाती है इन सभी ग्रामीणों के इष्ट देवी है आपको यह भी बता दें कि राजराजेश्वरी जिठाई देवी की पूजा हर 12 साल में की जाती है लेकिन देश में प्रदेश में पिछले 2 सालों से जिस तरह से कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी हुई है जिसे देखकर राजराजेश्वरी जिठांई देवी की पूजा नहीं हो पाई है लेकिन अब 14 साल बाद सिद्ध पीठ राजराजेश्वरी जिठांई देवी की देव डोली। आज से बहार निकल गई है आज देवी की डोली को गर्भ ग्रह से बाहर आई है जैसे ही राजराजेश्वरी जिठांई देवी की डोली बहार आई अपने भक्तों को दर्शन देने के साथ ही श्रद्धालुओं को राजराजेश्वरी जिठांई देवी ने आशीष भी दिया वंही नौ महिनें में से तीन माह तक माता की चल विग्रह डोली की पूजा अर्चना चौथगी परिवार के प्रधान मालगुजार के निवास स्थान पर होती है इन्हीं तीन माह के दौरान देव डोली द्वारा चयनित पश्वों को परीक्षण दिया जाएगा और देव डोली की 6 माह की देवरा यात्रा की तैयारियां की जाएंगी 3 माह पूरे होने के बाद मार्गशीर्ष के माह चल विग्रह डोली अपने चौथगी परिवार कनखुल मल्ला कनखुल तल्ला डौंठला ग्वाड की ग्राम सभाओं में प्रस्थान करेगी साथ ही इन सभी 5 गांव में राजराजेश्वरी जिंठाई देवी निवास करेगी और अपनी सभी ध्याणियों को अपना आशीर्वाद देगी

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *