खेलराष्ट्रीय

महादेव क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 19 सीजन 2 सुधा सती मेमोरियल चैम्पियन ट्रॉफी का पहला सेमिफाइनल मुकाबल नीरज राठौर बनाम निम्बस एकेडमी के बीच खेला गया 

आज महादेव क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 19 सीजन 2 सुधा सती मेमोरियल चैम्पियन ट्रॉफी का पहला सेमिफाइनल मुकाबल नीरज राठौर बनाम निम्बस एकेडमी के बीच खेला गया

निम्बस एकेडमी टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 22•1 ओवर मे 116 रनो का आसान सा लक्ष्य नीरज राठौर एकेडमी के सामने रखा । निम्बस की ओर से निशू पटेल 44 रन और सारतक अग्रवाल ने 15 रन बनाए ।

नीरज राठौर एकेडमी की ओर से गेंदबाजी मे गोगुल राठौर 6 ओवर मे 28 रन देकर 3 विकेट लिए दुरुभ बिष्ट 7ओवर27रन 2 विकेट लिए

रनो का पीछा करते हुए नीरज राठौर एकेडमी की टीम ने मात्र 29 ओवर 80 रनो पर ऑलआउट हो गई जिसमे सावन नौटियाल 22 और दिव्यशू मेहता ने 21 रन बनाए निम्बस की ओर से निशू पटेल ने 2 विकेट क्रिस 2 विकेट सिवास 2 विकेट और यश ने 2 विकेट लिए मैनऑफ द मैच निशू पटेल रहे । जिनको राहुल गुशाई जी व विश्वजीत रावत द्वारा मैनऑफ द मैच देकर सम्मानित किया गया।

और टूर्नामेंट के फाइनल मे निम्बस एकेडमी टीम ने प्रवेश किया जहा निम्बस एकेडमी मुकाबल कल के दूसरे सेमिफाइनल राउंड मे खेल रहे पौड़ी पैंथर बनाम आर आर पाल एकेडमी मे से एक के साथ होना है वह कल के मैच पर निर्भर करता है कि दोनो मे कौन सी टीम फाइनल मे अपनी जगह बनाती है

मैच के अंपायर अकिंत बिष्ट व रोशन रावत रहे

ऑनलाइन स्कोरिंग सतीश रावत जी कॉमेंट्रटर अभिषेक उपरैती

और शैलेन्द्र भारद्वाज कौठारी जी रहे

इस अवसर पर क्रिकेट फैडरेशन ऑफ पौड़ी के अध्यक्ष सुनील नेगी सचिव प्रेम सिंह नेगी सहसचिव मनीष सती अमित चौहान आदि लोग मौजूद रहे सभी सदस्यो द्वारा दोनो टीमो को शुभकामनाऐ दी गईं।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *