खेलराष्ट्रीय

21सितंबर से चल रहे *अडंर 19 सीजन 2 / स्वo सुधा सती मेमोरियल चैम्पियन ट्रॉफी* का फाइनल मुकाबल आज *

*क्रिकेट फैडरैशन ऑफ पौड़ी* के तत्वावधान मे *महादेव अकादमी सतीचौड़* कोटद्वार में 21सितंबर से चल रहे *अडंर 19 सीजन 2 / स्वo सुधा सती मेमोरियल चैम्पियन ट्रॉफी* का फाइनल मुकाबल आज *

निम्बस Vs आर आर पाल* एकेडमी के बीच खेला गया। बारिश बाधित मैच मे लुइस डकवर्थ नियम के आधार पर निम्बस एकेडमी ने आर आर पाल एकेडमी को 9 रन से हराया। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए आर आर पाल एकेडमी ने 15 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। सागर पासी 20 और अभिषेक बड़थ्वाल ने 12 रन बनाए। निम्बस एकेडमी की ओर से गेंदबाज क्रिस बाली ने 3 ओवर मे 20 रन देकर 2 विकेट लिए ।

रनो का पीछा करते हुए निम्बस एकेडमी ने 5 ओवर मे 3 विकेट खोकर 39 रन बनाए भारी बारिश होने के कारण मैच दुबारा शुरू नही हो पाया ।लुइस डकवर्थ के नियम अनुसार निम्बस क्रिकेट एकेडमी को विजेता घोषित किया गया व आर आर पाल एकेडमी लगातार दूसरे सीजन भी उपविजेता बनी आज के *मैनऑफ द मैच क्रिस बाली* रहे। जबकि टूर्नामेंट के *बेस्ट प्लेयर मैन ऑफ द सीरीज पुरुस्कार टीम पौडी पैंथर के वन्सज चौहान* को मिला 4 मैचो में 206 रन और 5 विकेट भी लिए ।टूर्नामेंट का ,*बेस्ट बॉलर टीम पौड़ी पैंथर के अन्तरिक्ष कुमार* को दिया गया 4 मैचो मे 10 विकेट ।

*बेस्ट क्षेत्ररक्षण का पुरुस्कार पौड़ी पैंथर के वन्सज चौहान* को दिया गया।मोस्ट वेलिवल प्लेयर टीम आर आर पाल के राज टोपवाल को दिया गया।

टूर्नामेंट के फाइनल में अंपायर अकित बिष्ट और रोशन रावत रहे।ऑनलाइन स्कोरिंग सतीश रावत ने की। कमेंट्रटर अभिषेक उप्रेती और शैलेन्द्र भारद्वाज रहे।

पिच क्यूरेटर अमित चौहान ने बिगड़ते मौसम में लगातार पिच को खेलने योग्य बनाने के लिए प्रयास किए। 

 टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर अरुण धस्माना द्वारा विजेता और पूर्व राष्ट्रीय एथलीट मान सिंह द्वारा उपविजेता टीमों को पुरुस्कार दिए गए। इसके अतिरिक्त जितेंद्र रावत, प्रियंक वार्ष्णेय व अन्य अथितियों द्वारा भी खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरित किए गए। इस दौरान कार्यक्रम में संरक्षक एडवोकेट जितेन्द्र सिंह रावत , सोमदत नैथानी ,अध्यक्ष सुनील नेगी ,उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह रावत , सचिव प्रेम सिंह नेगी, सहसचिव मनीष सती, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, सदस्य सदीप गुसाई,जयदीप भट्ट ,जयन्त , सुष्मित,विनोद सिंह रावत, कुलबीर सिंह रावत  एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *