अग्रिम शर्मा के शानदार खेल से डी सी बाल भवन को यूनिक स्पोर्ट्स डेज क्रिकेट का ख़िताब जीता
मैन ऑफ़ दा मैच अग्रिम शर्मा के शानदर हरफनमौला खेल 66 रन सर 60 बॉल और 4 विकेट 57 रन देकर आदित्य चौधरी 64 रन प्रिंस राणा 3 /31 के शानदार खेल की बदोलत डी सी बाल भवन द्वारका ने यूनिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जा रहे यूनिक स्पोर्ट्स डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में मदन लाल क्रिकेट अकादमी उत्तराखंड को पहली पारी के आधार पे बढ़त लेकर यूनिक स्पोर्ट्स डेज क्रिकेट का ख़िताब जीता पराजित टीम की और से आशीष सिवाच ने 40 रनो और राहुल राठी 3 /30 विनीत धनकर 3 /63 का खेल शानदार रहा
टूर्नामेंट का पुरष्कार वितरण श्री विजय सिंह जी [ जॉइंट सी पी दिल्ली पुलिस ने किया किस मोके पे गेस्ट और ऑनर श्री सुरज गेहलोत जी एक्स कौंसलर, दलबीर गेहलोत , संदीप यादव , रवि सोलंकी, बॉबी डोंडियल , राजेश गुलिया ,और अमनजीत , टूर्नामेंट के ऑनर आई पी ऐल प्लेयर और रणजी प्लेयर दीपक पुनिया जी और जतिन गेहलोत भी मौजूत थे इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी और इनाम बांटे गए अब तक का दिल्ली में ये पहला डेज क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन जसमीत 328 रन , बेस्ट बॉलर प्रिंस राणा 20 विकेट बेस्ट विकटकीपर भी जसमीत फाइटर ऑफ़ दा मैच राहुल राठी और मैन ऑफ़ दा सीरीज विनीत धनकर को 321 रन और 14 विकेट के लिए दिया गया
बाल भवन पहली पारी 199 आल आउट मदन लाल उत्तराखंड पहले पारी 158 रन और डी सी बाल भवन दूसरे पारी 141 रन पे 5 विकेट