Friday, May 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

गिने चुने बगीचों के चक्कर में वाही वाही लूट रहा उद्यान विभाग    

 

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद।

उत्तराखंड/पौड़ी- उद्यान विभाग किसानों के लिए आलू का बीज तक नहीं करा सका उपलब्ध जो कि जिले में ज्यादा तर किसानों की डिमांड आलू के बीज की होती है। उसमे पूरी तरह फेल उद्यान विभाग अब जिले में चंद फलों के बगीचों से वाही-  वाही लूटने के चक्कर में है। जिससे खेती पर निर्भर ग्रामीणों के अन्दर काफ़ी आक्रोश है। एक तरफ कोरॉना महामारी  बीमारी के चलते गांव में प्रवासी युवाओं की संख्या बढ़ी तो दूसरी तरफ उद्यान विभाग के रवैया साथ साथ समय पर बारिश ना होने की मार किसान को झेलनी पड़ी। लेकिन उद्यान विभाग को इन किसानों की चिंता नहीं है। बल्कि चंद फलों के बगीचों से अपनी साख बचाने में लगा है। उद्यान विभाग।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *