उत्तराखंडस्वास्थ्य

वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ओझा को मिला आफ्थोमोलाजी अवार्ड पिछले लम्बे समय से दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में हैं तैनात कर चुके हैं आंखों की दुर्लभ बीमारियों का उपचार व जटिल सर्जरी

देहरादून: दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सुशील ओझा को ‘आउटस्टेंडिंग आफ्थोमोलाजी टीचर्सÓ अवार्ड मिला है। दिल्ली एम्स में आयोजित सातवें नेशनल एसेंबली आफ फोरम आफ आफ्थेमोलाजी टीचर्स आफ इंडिया (फोटी) सम्मेलन में डा. ओझा को यह सम्मान प्रदान किया गया। फोटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जीवन एस तेतियाल, महासचिव प्रो. बीएनआर सुबुद्धि, संयोजक प्रो. स्वपन्न सामंत आदि ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।

नेत्र रोगों का निदान और इस क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए डा. ओझा को यह प्रतिष्ठ्त सम्मान मिला है। वर्तमान में वह दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में तैनात हैं। नेत्र रोग से जूझ रहे कई मरीजों का वह सफल इलाज कर चुके हैं। आंखों की दुर्लभ बीमारियों का उपचार व जटिल सर्जरी करने के तमाम रिकार्ड भी उनके नाम हैं। लोगों को नेत्र रोगों से बचाव के लिए भी वह अलग-अलग प्लेटफार्म पर जागरुकता अभियान चलाते हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना, चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग उनियाल, उप चिकित्सा अधीक्षक डा. धनंजय डोभाल, नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. यूसुफ रिजवी आदि ने भी उन्हें बधाई दी है।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *