सरकार जरा इधर भी देखिऐ विकास की पोल खोलता फरसाडी छांछिरो मोटरमार्ग
रिपोर्ट. शम्भू प्रसाद
उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल.
उत्तराखंड राज्य बनने के बाद ग्रामीणों ने जो विकास के सपने सजाए थे। वो मात्र सपने ही रह गए है उत्तराखंड कि विकास की पोल खोलता जिला पौड़ी गढ़वाल का फरसाडी छंछिरो मोटरमार्ग आपको बता दे कि फरसाड़ी छाछिरो मोटर मार्ग को बने 18 वर्ष हो गए हैं पर आज तक इस मोटर मार्ग पर डामरीकरण नहीं हुआ और नाही समय समय की सरकारोंने इस पर अपनी नजरे इनायत की है सबसे अहम बात तो ये है। कि इस मोटर मार्ग पर पूर्व उत्तराखंड केबिनेट मंत्री अमृता रावत वा पौड़ी से मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत व उत्तराखंड के कैविनेट मंत्री सतपाल महाराज इस मोटर मार्ग पर कही बार दौरा भी कर चुके है बावजूद उसके बाद भी किसी ने इस मोटर मार्ग कि सुद्व तक नहीं ली है जिससे ग्राहमीणों में सरकार के इस अडर रब्ये से नाराज है ग्राहमीणों ने सरकार से जल्द छंछिरो मोटरमार्ग पर काम करने की अपील की है