Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

पशुपालन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत फरसाडी में किया गया प्रदर्शनी का आयोजन।      

  •  रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद

उत्तराखंड/पौड़ी गढ़वाल- बीरोख़ाल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत फरसाडी में पशुपालन विभाग बीरोख़ाल द्वारा पशु प्रदर्शनी का किया गया आयोजन। उक्त प्रदर्शनी में पशुओं को पांच वर्गो में रखा गया था। दुग्ली गाय , स्वदेशी गाय , बछड़ा, जोड़ा बैल, भैंस, जिसके मुख्य अतिथि के रुप में सामाजिक कार्यकर्ता शरदानंद बौड़ाई , पूर्व प्रधानाचार्य मेहरबान सिंह, ग्राम प्रधान फरसाडी सुरेन्द्र सिंह रावत रहे मौजूद, इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें लगभग 90 से 95 पशु शामिल हुए  वहीं  पशु चिकत्सक प्रभारी बिरोखाल डॉ मनीष भी रहे कार्य क्रम में मौजूद, स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ मनीष ने जब से बिरोखाल प्रभारी का कार्यभार संभाला उसके बाद से ही पशुपालन विभाग ने नया आगाज किया है। जिससे स्थानीय लोगो को पशुपालन से रोजगार भी मिला है। तो वहीं बंगरझल्ला वार्ड से वार्ड मेम्बर मनोरमा नौगाई ने बिरोखाल पशु चित्साधिकारी प्रभारी डॉ मनीष के कार्य की सराहना करते हुए छेतर के विकास के लिए एक कदम बताया ।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *