उत्तराखंडस्वास्थ्य

डॉक्टर सयाना की खलने लगी अस्पताल में कमी, दून में अव्यवस्थाओं का अंबार…युवक चढ़ा छत पर देता रहा आत्महत्या की धमकी

डॉक्टर सयाना की खलने लगी अस्पताल में कमी, दून में अव्यवस्थाओं का अंबार…युवक चढ़ा छत पर देता रहा आत्महत्या की धमकी…

 

दून के पूर्व प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना के दून मेडिकल कॉलेज से जाने के बाद से ही अव्यवस्था फैलती ही चली जा रही हैं ।।अवस्थाओं का अंबार बता रहा है कि अस्पताल का सिस्टम लगातार चौपट होता जा रहा है लोगों की सुध लेने वाला अस्पताल में मानो जैसे कोई बचा ही ना हो, जिसके चलते आज हालात इस प्रकार के बन रहे हैं कि लोगो को अपनी पीड़ा से रूबरू कराने के लिए बिल्डिंग पर चढ़कर आत्महत्या तक की चेतावनी देनी पड़ रहीहै।।

 

दून मेडिकल कॉलेज के ot इमरजेंसी भवन के चौथे तल पर एक युवक चढ़ गया है जो कूदने की धमकी देता रहा, महत्वपूर्ण बात यह है कि युवक की कुछ इलाज संबंधी कागजात और एक मोबाइल गायब हुआ था जिससे वह नाराज था शिकायत करता रहा लेकिन सुनने वाला एक ना मिला।। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड व बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया, लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ, और बार-बार कूदने की धमकी देता रहा।। दून मेडिकल कॉलेज की छत पर चढ़कर हंगामा करने वाले शख्स को 2 घंटे के ड्रामे के बाद आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर छत की बालकनी से नीचे उतार दिया । हंगामा करने वाला युवक लखीमपुर का रहने वाला है और यहाँ घूमने के लिए आया था अस्पताल में किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया था जिसके बाद उसने जमकर हंगामा किया । फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *