डीएम देहरादून ने जिला अस्पताल कोरोनेशन का किया औचक निरीक्ष दिए ये निर्देश
डीएम देहरादून ने जिला अस्पताल कोरोनेशन का किया औचक निरीक्ष दिए ये निर्देश
आपको बता दें कि सविन बंसल ने विगत दिवस देहरादून के जिलाधिकारी का चार्ज लिया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं को देखा।
अस्पताल में मरीज को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही मरीजो को दिए जाने वाले भोजन और पानी को लेकर भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत की और उन्हें सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।
अस्पताल में कई जगह गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने वह मौजूद अफसर को आगे से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए।
डीएम देहरादून सविन बंसल ने कहा कि जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल उपाध्याय कोरोनेशन अस्पताल में काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं यहां पर उन्हें हर संभव बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
लेकिन इस बीच कहीं पर किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो और मरीजों को सभी सुविधाएं मिले इसका ख्याल रखा जाए।