उत्तराखंड

उत्तराखंड क्रांति दल का चौथे दिन भी रहा अनिश्चितकालीन धरना जारी उत्तराखंड विधानसभा में हुए भर्ती घोटाले को लेकर दे रहे हैं धरना सीबीआई जांच करवाने की कर रहे हैं राज्य सरकार से मांग

उत्तराखंड क्रांति दल का चौथे दिन भी रहा अनिश्चितकालीन धरना जारी उत्तराखंड विधानसभा में हुए भर्ती घोटाले को लेकर दे रहे हैं धरना सीबीआई जांच करवाने की कर रहे हैं राज्य सरकार से मांग

उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ के द्वारा सी बी आई जाँच की माँग को लेकर अनिश्चित कालीन धरने के चौथे दिन उक्रांद महिला नेत्री सुलोचना इष्टवाल के नेतृत्व में उक्रांद की महिलाओ ने भाग लिया, दल के निवर्तमान महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने सुलोचना इष्टवाल एवम् समस्त महिलाओ का स्वागत किया, युवा प्रकोष्ठ के राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस प्रकार से राज्य सरकार ने इन समस्त भर्ती घोटाले को लिया है यह दुर्भाग्य पूर्ण है, साथ ही देवभूमि का अपमान है, फर्जीवाड़े में जिस प्रकार से अभी तक कई मंत्रियों के नाम उजागर हुए है, अब नया नाम अरविंद पांडे का भी जुड़ चुका है, जिन्होंने शिक्षा मंत्री रहते बिहार के अनेक लोगो को विभिन्न स्कूल में तैनाती दी, तथा अपने रिश्तेदारों को नियुक्त किया, सहकारिता विभाग, वी डी ओ, वी पी डी ओ भर्ती परीक्षाओं मे भी जो 30 गिरफ़्तारिया अभी तक हुई है, वे मात्र मोहरे हैं, यह भी साफ हो चुका है कि इसके पीछे कई कैबिनेट स्तर के मंत्री शामिल है, बिष्ट ने कहा कि सबसे पहले इसके सूत्रधार रहे आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी, और इसके पूर्व अध्यक्ष एस राजू की संपति की जांच कर एवम् इनके काल डिटेल को जांचा जाना चाहिए था, लेकिन सफेदपोशों को बचाने के चक्कर में धामी सरकार पूर्ण रूप से दबाव में कार्य कर रही है, विधानसभा में अपने सगे सबंधियो के नाम उजागर होने पर मुख्यमंत्री को नैतिक रूप से स्तीफा देना चाहिए।

 

धरने का नेतृत्व कर रही सुलोचना इष्टवाल ने कहा कि युवाओं के भविष्य को बचाने की लडाई में युवाओं के माता पिता को भी एकजुट होकर इस लडाई को मजबूती के साथ लड़ना होगा, साथ ही जितने आरोपी है इसकी सी बी आई जांच होगी तभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे ।

राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि अगर विवादित भर्तियो की निष्पक्ष सी बी आई जाँच की जाए तो अरबो रुपये का घोटाला सामने आयेगा, जिससे 75 हजार करोड़ से अधिक का जो कर्ज राज्य पर है वह सब इन आरोपियों की चल अचल संपति को कुड़की करके इससे राजस्व अर्जित किया जाए, बिष्ट ने कहा कि उक्रांद ने समस्त गैर राजनीतिक दलों को युवाओं के साथ हो रही भृष्टाचार की इस लडाई में एकजुट होकर समर्थन माँग की, आज धरने में जय प्रकाश उपाध्याय,, सुलोचना इष्टवाल, राजेंद्र बिष्ट, उतरा पंत बहुगुणा, मंजू रावत, प्रीति रावत,प्रमिला रावत, मीनाक्षी घिल्दियाल,सकुंतला रावत, रंजना नेगी, मीना थप्लियाल, रोशनी रावत, रेनु नवानी, हेमलता कुकरेती, पुष्पा जखमोला, कुष्मा देवी अनुपम खत्री, टीकम राठौर, दीपक रावत आदि मौजूद रहे

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *