Sunday, May 19, 2024
Latest:
उत्तराखंड

राजधानी देहरादून में लगातार पैर फैला रहा डेंगू मच्छर राजधानी में अब तक 48 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी मुश्किल है

राजधानी देहरादून में लगातार पैर फैला रहा डेंगू मच्छर राजधानी में अब तक 48 लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी मुश्किल है

राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है वंही अब तक देहरादून जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 48 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि सितंबर माह में डेंगू का खतरा बरकरार रहेगा, और डेंगू के मामलों में और भी बढ़ोतरी होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने कहा कि बारिश की रफ्तार में थोड़ी कमी आई है और जैसे ही मानसून कमजोर होगा तो डेंगू के मामले बढ़ने लगेंगे। ऐसे में सितंबर माह में डेंगू का खतरा ज्यादा बना हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर के बाद डेंगू के मामलों में कमी आ सकती है। उप्रेती ने बताया कि देहरादून जिले में रोजाना 4 से 5 डेंगू मरीज पाए जा रहे हैं।

 

साथ ही डॉक्टर मनोज उप्रेती ने कहा कि स्वास्थ विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर रखी है। डेंगू के बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए सवा सौ बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी और नगर निगम की टीमें संयुक्त रुप से सोर्स रिडक्शन , लारवा साइड और फागिंग अभियान चला रही है। इसके अलावा घरों और प्रतिष्ठानों में लारवा पाए जाने पर नगर निगम को चालान काटने को कहा गया है। हालांकि स्वास्थ विभाग का कहना है कि डेंगू के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं और अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रख रहे हैं ताकि डेंगू को बढ़ने से रोका जा सके।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *