उत्तराखंड

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटी त्रिवेंद्र सरकार

देहरादून। कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए राज्य की त्रिवेंद्र सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। आगामी 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए अब तक दो बार ड्राईरन का आयोजन किया जा चुका है तो वैक्सीन कैसे और किस तरह पहुंचेगी और इसे कैसे सुरक्षित किया जाएगा इसके लिए भी पूरी रणनीति तैयार है। देशभर में आगामी 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीनेशन का महाअभियान प्रारंभ होने जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में भी टीकाकरण को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के मार्ग-निर्देशन में राज्य का स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह से मुस्तैदी से तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने में जुटा है। दीगर है कि राज्य में कोविड वैक्सीनेशन द्वारा टीकाकरण करने के लिए भारत सरकार ने 1,13,000 डोज कोविड वैक्सीन की उपलब्ध कराने जा रही है और वैक्सीन की आपूर्ति के लिए मै सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया से उत्तराखंड के लिए प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं। प्रथम चरण में सभी जिला अस्पतालों, मेडिकल काॅलेज, एम्स, सेना चिकित्सालय, उपजिला चिकित्सालयों व प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी जिसमें आशा, एएनएम भी शामिल हैं। वैक्सीन को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने वाहन, ड्राईवर तथा अन्य कार्मिकों की तैनाती कर दी है। वैक्सीन के राज्य मुख्यालय स्थित वाॅक इन कूलर में वैक्सीन के आने के बाद इसे जनपदों को निर्धारित कोल्ड चेन प्रणाली के अंतर्गत भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *