धस्माना ने हरीश रावत और त्रिवेंद्र पर कसा तंज कांग्रेस राज में हुआ यूकेएसएसएससी घोटाला धस्माना
धस्माना ने हरीश रावत और त्रिवेंद्र पर कसा तंज कांग्रेस राज में हुआ यूकेएसएसएससी घोटाला धस्माना
सत्ता के केंद्र में भले ही अब रावत न हों, लेकिन रावतों के कारण राज्य में आज भी उथल-पुथल का दौर है। यूकेएसएसएससी के मास्टरमाइंड आरबीएस रावत, हाकिम सिंह रावत की भूमिका को लेकर प्रदेश के दो दिग्गज रावत नेता यानी पूर्व सीएम हरीश रावत और त्रिवेंद्र रावत के बीच जबरदस्त शब्दभेदी बाण चल रहे हैं। त्रिवेंद्र रावत ने यूकेएसएसएससी के गठन के औचित्य पर सवाल उठाए हैं तो इसके जवाब में हरदा ने भी जमकर पलटवार किया है। हरदा का कहना है कि यदि कोई भ्रष्ट था तो तत्कालीन सीएम के तौर पर त्रिवेंद्र रावत फैसला ले सकते थे और आरबीएस रावत सलाखों के पीछे होता। वही दोनो नेताओं की आपसी लडाई को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना बीच में कूद गए हैं सूर्यकांत धस्माना ने कहा की यूकेएसएसएससी
घोटालों के लिए नहीं बना था साथ ही उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में ही यह घोटाला हुआ था जिसके बाद बीजेपी की त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कमान संभाली थी तो उन्होंने पूरे मामले पर कार्यवही क्यौनही की उन्होंने कहा कि आज हाकम सिंह कंहा से पैदा हो रहे है। हालांकि धस्माना ने कहा कि हरीश रावत को यह पूछना चाहिऐ था कि हाकम सिंह का हाकिम कोन है। ना कि रावतों का राज