उत्तराखंड

*’मोदी’ और ‘धामी’ की मुस्कुराहट के मायने*

*’मोदी’ और ‘धामी’ की मुस्कुराहट के मायने*

 

देहरादून। पीएम मोदी और सीएम धामी की जब-जब मुलाकात होती है तो दोनों के बीच की केमेस्ट्री बखूबी नजर आती है। पीएम मोदी के चेहरे पर धामी को देखकर बिखरी मुस्कुराहट बगैर कुछ कहे उनकी धामी के प्रति भावनाओं को प्रदर्शित करती है।

प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है। यही वजह भी है कि पर्वतीय राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनकी अलग ही जुगलबंदी दिखती है। फिर चाहे पीएम मोदी का हालिया माना दौरा हो या आज नई दिल्ली में हुई मुलाकात। पीएम मोदी पर्वतीय राज्य के विकास को लेकर किस कदर गंभीर हैं उसके मायने इसी से समझे जा सकते हैं कि सीएम धामी से उन्होंने करीब एक घंटे भर तक चर्चा की। इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें मसूरी में हुए चिंतन शिविर के अलावा माना में प्रस्तावित की गई उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री मोदी के ही द्वारा दिये गए वोकल फॉर लोकल के मंत्र के अनूरूप उन्हें कंडाली के रेशों से बना एक शॉल भी भेंट किया। इसी दौरान जब सीएम धामी उन्हें यह शॉल पहना रहे थे तो प्रधानमंत्री के चेहरे पर आई मुस्कुराहट बयां कर रही थी कि वे देवभूमि को लेकर जो चिंता रखते हैं उसे लेकर उन्होंने बिल्कुल सही हाथों में कमान सौंपी हुई है।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *