उत्तराखंड में नशा तस्करों का जलवा जारी पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक में गांजा तस्कर कर रहे गाना का व्यापार पुलिस बनी दर्शक
उत्तराखंड सरकार भले ही उत्तराखंड को नशा मुक्त करने की अक्सर बात कर रही हो लेकिन उत्तराखंड में आज भी धड़ल्ले से हो रहा है नशे का व्यापार अगर हम बात करते हैं पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक के चौबट्टाखाल वह क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र का आज भी धनेली से चल रहा है नशे का कारोबार आपको बताएं राईखेत(अल्मोड़ा)से गांजे की खेप जोगीमढी होते हुए दुनाव से आगे पकड़ी गई पडिण्डा में पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया मगर वो भागने में सफल रहे गांजा सनोज सिंह ग्राम भगल्वाडी व ज्ञान सिंह प्रधान पति ग्राम मटखानी व एक अन्य से खरीद कर बिजनौर व मुरादाबाद जा रही थी सिमडी में पुलिस का बैरिकेट तोड़ कर भागने का प्रयास किया गयाजोपुलिस ने पकड़ा है वो है
आरोपी बता रहा था कि वो काफी सालों से इनसे गांजा खरीदता है व पहले ऐ एम्बुलेंस में भी यहां से भांग की सप्लाई कर चुका है