उत्तराखंडक्राइम

*13 लाख की 85 किलोग्राम अवैध गांजे का परिवहन करने पर एक अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे*

*13 लाख की 85 किलोग्राम अवैध गांजे का परिवहन करने पर एक अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे*

युवाओं व समाज में *मादक पदार्थों एवं ड्रग्स के बढ़ते प्रचलन* के कारण नशा तस्करों ने पहाड़ों में भी *युवा पीढ़ी को नशा का गुलाम* बनाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते *मादक पदार्थों की तस्करी* करने वालों का *बहुत बड़ा नेटवर्क फैल* रहा है। इस नेटवर्क को *भेदकर नशा तस्करों एवं ड्रग्स को जड़ से खत्म* करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी *श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा लगातार पौड़ी पुलिस को इस ओर *कठोर वैधानिक कार्यवाही* करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष- 2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त *(“ड्रग्स फ्री देवभूमि”)* की *मुहिम को साकार* करते हुये *एसएसपी पौड़ी* के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद के प्रत्येक *स्कूल, कॉलेजों* एवं आमजनमान के मध्य जाकर अभियान चलाकर नशे के दुष्परिणामों के बारे में लगातार *जागरूक करने के साथ-साथ नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश* लगाये जाने व *अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय* करने वाले तस्करों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर *नशा तस्करों को लगातार पकड़कर उन्हें सलाखों* के पीछे पहुंचाया जा रहा है।

 

जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री विभव सैनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष दीपक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग दिनांक 25.02.2023 को *अभियुक्त रणधीर सिंह को अवैध 85 किलो अवैध गांजा का स्विफ्ट डिज़ायर कार* में साथ परिवहन करते हुए *सिमड़ी पुलिस चेक पोस्ट धुमाकोट के पास से गिरफ्तार* किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध *थाना धुमाकोट पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत* कर वैधानिक कार्यवाही की गयी| अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पौड़ी पुलिस की नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है

पूछताछ का विवरण

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त रणधीर सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह सनोज नेगी नाम के लड़के से यह 85 किलो अवैध गांजा उसके घर गाँव भंगलवाड़ी, बजवाड़ा सराइखेत जनपद अल्मोड़ा से खरीद कर लाया था। अवैध गांजा मुरादाबाद में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता है और मुनाफा कमाता है।

अभियुक्त का नाम पता

रणधीर सिंह (उम्र 40 वर्ष), पुत्र चंद्रपाल सिंह, निवासी- वार्ड नंबर-15, मोहल्ला काजीपुरा, थाना सिविल लाइन, जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)|

बरामद मालः

1. 85 किलोग्राम अवैध गांजा

2. वाहन संख्या UP16AQ8638 (स्विफ्ट डिजायर कार)

पंजीकृत अभियोग

• मु0अ0सं0 4/2023, धारा- 8/20/27/29 NDPS ACT 

*पुलिस टीमः-*

1. थानाध्यक्ष दीपक तिवारी -थाना धुमाकोट

2. मुख्य आरक्षी 134 दीपक राठी 

3. आरक्षी 96 ना0पु0 दुष्यंत

4. आरक्षी 494 ना0पु0 प्रवीण भूषण 

5. आरक्षी 140 ना0पु0 गणेश

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *