उत्तराखंड

*मानसून की पहली बरसात ने सरकारी दावों की पोल खोली :- रविंद्र सिंह आनंद*

 

*मानसून की पहली बरसात ने सरकारी दावों की पोल खोली :- रविंद्र सिंह आनंद*

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून में लगभग 2000 करोड रुपए का बजट ठिकाने लगाए जाने को लेकर सरकार को आड़े हाथ लिया 

उन्होंने कहा इतना बड़ा बजट आखिर शहर में कहां लगा समझ नहीं आ रहा है क्योंकि मानसून की पहली बरसात में ही स्मार्ट सिटी के कामों की एवं सरकार की पोल खुल गई है उन्होंने कहा कि ना तो शहर में ड्रेनेज सिस्टम ही ठीक ढंग से बन पाया और ना ही सड़कें स्मार्ट सिटी के मुताबिक बनपाई जहां देखो वहां या तो गड्ढे नजर आते हैं या फिर सड़क खुदी हुई होती है जिसमें आए दिन आम जनमानस को यातायात में दिक्कत आ रही है ।

उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर सरकारी दामाद चाहे वह कर्मचारी हो या नेता सब ने मिल बांटकर पैसों की बंदरबांट की है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी से संबंध विभाग भी इसके दोषी हैं जिन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर खानापूर्ति का काम किया है

उन्होंने आगे कहा अब बच्चों के स्कूल भी लगभग खुल गए हैं और ऐसे में बच्चों के स्कूल आने जाने में खासा दिक्कत हो रही है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी सड़कें बहुत खतरनाक है क्योंकि प्रायः ऐसी सड़कों में एक्सीडेंट होने का खतरा बना ही रहता है उन्होंने कहा लेकिन इसकी जिम्मेदारी लेने को सरकार तैयार नहीं है और लीपापोती पर लगी है ।

रविंद्र आनंद ने कहा कि अगर टूटी-फूटी सड़कों के कारण कोई हादसा या दुर्घटना होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से सरकार जिम्मेदार होगी ।

 

 

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *