उत्तराखंडस्वास्थ्य

स्वास्थ्य समुदाय केंद्र घाट चमोली में तैनात डाक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर प्रांतीय चिकित्सा ने की कड़ी कार्यवाही की मांग आरोपियों पर कार्यवाही ना होने पर प्रांतीय चिकित्सा संघ कर सकता है स्वास्थ्य सेवाओं बहिष्कार   

स्वास्थ्य समुदाय केंद्र घाट चमोली में तैनात डाक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर प्रांतीय चिकित्सा ने की कड़ी कार्यवाही की मांग आरोपियों पर कार्यवाही ना होने पर प्रांतीय चिकित्सा संघ कर सकता है स्वास्थ्य सेवाओं बहिष्कार 

स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र घाट के चमोली में तैनात चिकित्सक डॉ रोहित चौहान पर हाल में 6 से 8 लोगो द्वारा (मरीज़ सहित)इमरजेंसी में काम करते समय जानलेवा हमला किया गया , इन लोगो द्वारा अन्य कर्मचारियों को भी कमरे से बाहर कर कमरा बंद करके मार मार कर लहुलुहान कर दिया गया चिकित्सक जो कि मात्र 26-27 साल का युवा है उसके ना सिर्फ़ सिर में टाँके आये हैं बल्कि उसकी छाती और पेट में इतने लात घूँसे मारे गये हैं कि उसको उपचार के लिए ज़िला अस्पताल देहरादून आना पड़ रहा है, जिसका की कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है 

डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के बाद प्रांतीय संघ ने एक बैठक भी की है जिसमे कि बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया आपको बता दें कि 

डॉ रोहित चौहान जो कि विकासनगर/चकराता के निवासी हैं सीएचसी घाट में घर और परिवारजनों से दूर रहकर अपनी सेवाएँ दे रहे थे उनको इस तरह से मार मार कर अधमरा कर देना क़ानून व्यवस्था पर भी एक बड़ा प्रशंचिंह है वहीं संघ के अध्यक्ष मनोज ने कहा कि पूरे प्रदेश के चिकित्सक डॉ रोहित चौहान के साथ हैं वहीं इस,से घटना के बाद चमोली के सभी चिकित्सक अपने साथी के साथ हुई इस निर्मम घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार पर हैं पूरे प्रदेश के चिकित्सक ना सिर्फ़ आक्रोशित हैं बल्कि भयभीत भी हैं अध्यक्ष ने कहा कि रोहित के साथ कोई भी अनहोनी सकती थी साथ ही उसने कहा कि जल्द ही सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो मजबूरन प्रांत याचिका संघ को पूर्णता कार्य बहिष्कार पर जाना पड़ेगा

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *