Friday, May 17, 2024
उत्तराखंड

*देहरादून समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पर भी रोक मौसम विभाग*

*देहरादून समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग पर भी रोक मौसम विभाग*

देहरादून: उत्तराखंड की 6 जिलों में आज तेज बारिश होने की संभावना है मौसम विज्ञान विभाग में देहरादून समेत 6 जिलों के लिए जारी किया है जबकि अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। इन 6 जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

बारिश के चलते मसूरी बैंड और गश्ती बैंड के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात मलबा और बोल्डर आ गया। इससे रात आठ बजे से बुधवार सुबह सात बजे तक करीब 11 घंटे हाईवे बंद रहा। यमुनोत्री और रवाई घाटी जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। पहाड़ से मलबा और बोल्डर गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *