Sunday, May 19, 2024
Latest:
उत्तराखंड

धामी सरकार की कैबिनेट हुई खत्म हुए ये फैसले

 

धामी सरकार की कैबिनेट हुई खत्म हुए ये फैसले

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म

वित्त विभाग के तहत वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को 3 महीने का बढ़ाया गया समय

उच्च शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की भर्ती चल रही है

25 पद भर्ती के बाद भी बचेंगे जिन्हें संविदा से भरा जाएगा

आवास विभाग के तहत नजूल नीति 2021 वाली चल रही थी

पुरानी नजूल नीति को ही लागू किया जाएगा,जब तक नीति तक नई नीति पर राष्ट्रपति की मुहर नही लगती

ऊर्जा विभाग की अनवैल रिपार्ट सदन की पटल पर रखने को मंजूरी

आयुष विभाग में अपर निदेशक की निदेशक बन सकेंगे

हाईकोर्ट की शिफ्टिंग को लेकर गौला नदी के पार चल रहा है

इसलिए इसके आस पास एरिया फ्री जोन रहेगा,कोई निर्माण कार्य नही हो पायेगा

खटीमा में बार एसोसिएशन के चेम्बर की लीज बढ़ाई गई

गन्ना विकास विभाग में 400 करोड़ से अधिक लोन लेने को मंजूरी

संस्कृति और धर्म संस्कृति विभाग के तहत बीकेटीसी नई भर्ती नियमावली को मंजूरी

शहरी विकास विकास विभाग के तहत कैंट बोर्ड के एरिया को निकायों में शामिल करने को मंजूरी,भारत सरकार से की जाएगी मांग

हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना को मंजूरी मिली थी,जिससे uiadb कार्य करेगी

विधानसभा सत्र आयोजित करने के लिए कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को किया अधिकृत

पर्यटन विभाग द्वारा केदार नाथ में चल रहे निर्माण कार्य के तहत लगाए जा रहे ॐ का किया जाएगा परीक्षण, भूकम में भी मजबूत थे ॐ कंपनी लगाएगी दुबारा।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *