उत्तराखंडक्राइम

हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ़्तार 

हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ़्तार

हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के 16 दिन बाद पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की कई टीम हिंसा के अगले दिन से ही इस मास्टरमाइंड की तलाश कर रही थी।बता दे कि आज अब्दुल मलिक ने अपने एक वकील के जरिए हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है,

अब्दुल मलिक ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है जिसमें उसने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है वहीं पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आई जी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नामजद अभियुक्त अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस टीम को 50 हजार के ईनाम की घोषणा की है। आज 02 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *