दहल गया दिल जब खूनी गुलदार ने ली 9 वर्षीय मासूम बालक की जान सहम गया शहर
दहल गया दिल जब खूनी गुलदार ने ली 9 वर्षीय मासूम बालक की जान सहम गया शहर
देहरादून राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गजवाड़ी के निकट वैभव घूम रहे आदमखोर गुलदारो का फिर से हमला हुआ है एक गुलदार ने 9 वर्षीय बालक को निशाना बनाया है।
बालक का मृत शव मिल गया है। इलाके में लोगों में जहां घटना से हड़कंप मचा हुआ है वही स्थानीय लोगो में गुलदार के बढ़ते हमले पर अंकुश न लगाए जाने पर साफ तौर पर आक्रोश भी दिख रहा है। इंस्पेक्टर कैंट में जानकारी देते हुए बताया है कि 9 वर्षीय बालक का शव बरामद कर लिया गया है इलाके में गश्त को और तेज किया जा रहा है।