उत्तराखंडखेलराष्ट्रीय

दिल्ली के अम्बेटकर स्टेडियम मे सीनियर डिविजन फुटबॉल लीग का शुभारम्भ दिल्ली फुटबॉल क्लबों की 11 सीनियर टीमें। कर रही हैं प्रतिभाग उत्तराखंड फुटबॉल क्लब और यूनाटैड भारत फुटबॉल क्लब के बीच हुआ दूसरा मैच 

दिल्ली के अम्बेटकर स्टेडियम मे सीनियर डिविजन फुटबॉल लीग का शुभारम्भ दिल्ली फुटबॉल क्लबों की 11 सीनियर टीमें। कर रही हैं प्रतिभाग उत्तराखंड फुटबॉल क्लब और यूनाटैड भारत फुटबॉल क्लब के बीच हुआ दूसरा मैच

आज दो मैच खेले हुए पहला मैच इंडियन एअर फोर्स पालम एवं हिन्दुस्तान फुटबॉल और दूसरा मैच उत्तराखंड फुटबॉल क्लब एंव यूनाटैड भारत फुटबॉल क्लब के बीच में हुआ।

दिन के पहले मैच मे दोनों ही टीमों ने सुंदर खेल का प्रदर्शन किया और काफी अच्छे मौके भी बनाये लेकिन हिन्दुस्तान क्लब ने 9 वैं ही मिनट मे जोसफ ने गेंद को जाल में डालकर 1 गोल की बढत बना डाली लेकिन यही खुशी ज्यादा देर तक नही रही और 54 वैं मिनट में पालम एअर फोर्स यशराज सिंह ने एक गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया, लेकिन फिर भी जुझारू टीम हिन्दुस्तान ने 60 वैं मिनट में सूरज मंडल ने सुंदर गोल कर करके अपनी टीम को एक ग़ोल दागकर अपनी टीम को 2 गोल की बढत बना ली , लेकिन हिन्दुस्तान क्लब को गोल की भूख अभी भी समाप्त नहीं हुई और 66 वैं मिनट में रोबिनसन द्वारा एक और गोल करके अपनी जीतको सुनिश्चित कर दिया।

आज के पहले मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हिन्दुस्तान क्लब के जोसफ को उनके सुंदर खेल के लिए दिया गया।

वहीं दूसरा मैच भी काफी रोचक रहा दोनोें ही टीमों ने काफी अच्छै खेल का प्रदर्शन करके दर्शकों का मन मोह लिया लेकिन कडी मशकत के साथ खेलने के बाद यूनाटैड भारत फुटबॉल क्लब ने 44 मिनट मे अनुरुप के गोल से उत्तराखंड फुटबॉल क्लब पर 0 – 1 की बढत बना डाली और अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उत्तराखंड के खिलाडी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाये, और इसी दौरान मैच के 84 वैं मिनट मे यूनाइटेड भारत के खिलाडी संगसिट ने जोरदार खेल का प्रदर्शन करके अपनी टीम के लिए 1 और गोल दागकर अपनी टीम की बढत बना कर बढत को 2-1से आगे करके यूनाटैड भारत फुटबॉल क्लब को उत्तराखंड फुटबॉल क्लब पर लगभग अपनी जीत निश्चित कर ली, लेकिन अतिंम समय तक भी उत्तराखंड के भरसक प्रयत्न करने के पश्चात मैच के अतिरिक्त समय में असुरिदीन ने गोल करके अपनी टीम के गोल का अंतर कम करके बढत को कुछ कम कर किया लेकिन उत्तराखंड फुटबाल क्लब को 1 – 2 गोल के अंतर से पराजय का सामना करना पडा।

मैच के दूसरे मैच मे यूनाटैड भारत फुटबाल क्लब के अनुरुप लिंबु को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

धनंजय ढौडियाल (पहाड़ी)

संपादक, संपर्क - 7351010542

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *